UP Police Recruitment Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश में पुलिस परीक्षा के पेपर लीक की घटना के बाद, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में महत्वपूर्ण निर्णय किया है. छात्रों की शिकायतों के पश्चात, योगी ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया है. इसमें नई तारीख के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया है, और जल्द ही पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा इसकी घोषणा की जाएगी.
सीएम योगी ने कही ये बात
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.’