Mehbooba Mufti News: जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं, जिससे उनके वाहन का चालक घायल हो गया. यह घटना आज दोपहर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुई.
पूर्व सीएम अनंतनाग के बोट कॉलेनी के आगजनी पीड़ितों से मिलने जा रही थीं. तभी ये हादसा हो गया. दृश्य में ड्राइवर की ओर वाहन का अगला हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है.
पीडीपी मीडिया सेल ने कहा, “पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पूर्व सीएम और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए.”
उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “यह सुनकर खुशी हुई कि महबूबा मुफ़्ती साहिबा उस घटना में घायल होने से बच गईं जो एक बहुत गंभीर घटना हो सकती थी. मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी. इस दुर्घटना में योगदान देने वाली उसकी सुरक्षा में किसी भी कमी को तुरंत एड्रेस किया जाना चाहिए.