Punjab News: पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने सोमवार को संसद में पंजाब के रूके हुए फंड का मुद्दा उठाया. डॉ. पाठक ने केंद्र सरकार से पंजाब के सभी रुके हुए फंड जारी करने की अपील की. संसद को संबोधित करते हुए डॉ. संदीप पाठक ने कहा केंद्र सरकार पंजाब के लिए तुरंत 8,000 करोड़ रुपये जारी करे.
आप के राज्यसभा सांसद डॉ. संजीव पाठक ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने पंजाब के हक के लगभग 8,000 करोड़ रुपये रोक रखे हैं, जिसमें आरडीएफ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एमडीएफ और पंजाब को मिलने वाली विशेष सहायता निधि शामिल है. पंजाब के लोगों को अन्याय का सामना नहीं करना चाहिए.”
डॉ. संदीप पाठक मीडिया से बात करते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने पंजाब के विकास के लिए 8000 करोड़ रुपये की धनराशि रोक दी है. अगर हम हर मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में उठाएंगे, तो हमारे देश का संघीय ढांचा कैसे काम करेगा.” उन्होंने कहा, “देश तभी प्रगति करेगा जब ऐसे मामलों में राजनीति को अलग रखा जाएगा.”
पाठक ने आगे इस बात पर जोर दिया कि “पंजाब देश को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में एक अभिन्न भूमिका निभाता है और पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा की रक्षा भी करता है, पंजाब के लोगों के साथ गलत व्यवहार करना अन्याय होगा.”